IFMIS Portal Finance Department MP GOVT पर Samagra ID को IFMIS से लिंक करने के लिए Step by Step Process-
1-
सबसे पहले https://www.mptreasury.gov.in/IFMS/
Open करें .
2-
IFMIS https://www.mptreasury.gov.in/IFMS/ Open करने के बाद Login विंडो दिखाई देगी.
3-
IFMIS Login Window में कर्मचारी अपना एम्पलाई कोड (Employee Code )डालें और पासवर्ड डालें इसके बाद लॉगिन करें .
4-
IFMIS Login Window में करने
के बाद आपको HRMIS ऑप्शन दिखाई देगा
इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
5-
इसके पश्चात आपको Employee
Profile
के अंतर्गत Samagra id linking ऑप्शन दिखाई देगा.
6-
इसके बाद आप अपनी समग्र आईडी में जो सदस्य आईडी दी गई है वह सदस्य आईडी डालें करें .
7-
सदस्य आईडी डालें , Validate ऑप्शन पर क्लिक करें .
8-
Validate ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगर आपकी समग्र आईडी में और आईएफएमएस में दर्ज जानकारी का मिलन हो जाता है तो आपके पास एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा.
9-
वेरिफिकेशन ओटीपी को IFMIS पोर्टल पर दर्ज करके वेरीफाई करें जैसे ही आप ओटीपी वेरीफाई करते हैं तो आपकी समग्र आईडी IFMIS में
लिंक हो जाएगी .
10-
यह समग्र आईडी IFMIS पोर्टल पर आपके एम्पलाई कोड से लिंक हो जाएगी और भविष्य में आधार कार्ड से वेतन का भुगतान किया जाएगा.