मध्यप्रदेश भू-अभिलेख प्रबंधन समिति भर्ती 2026 Samvida Post MP Bhulekh Recruitment 2026Post – 770
मध्यप्रदेश भू-अभिलेख प्रबंधन समिति भर्ती 2026 Samvida Post MP Bhulekh Recruitment 2026Post – 770
कार्यालय म.प्र. भू-अभिलेख प्रबंधन समिति भोपाल,
शासकीय केन्द्रीय मुद्रणालय, भूतल अरेरा हिल्स, भोपाल- 462011
Email mp-lrs@mp.gov.in
क्रमांक-1843/ भू.अ.प्र.स./2026
भोपाल, दिनांक-15/01/2026
संविदा पद पर नियुक्ति हेतु सार्वजनिक सूचना
मध्यप्रदेश भू-अभिलेख प्रबंधन समिति, भोपाल के आई. टी कैडर के अंतर्गत संविदा 770 जूनियर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स के पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु पात्र अभ्यार्थियों से MP Online पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाते है।
क्रमांक
पद का विवरण डाटा एन्ट्री आपरेटर
पद संख्या 770
उक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु अनिवार्य शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव, मानदेय एवं अन्य सेवा शतों के संबंध में विस्तृत जानाकारी http://www.mponline.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। अभ्यर्थीयों की डेमोग्रेफिक जानकारी E-KYC के माध्यम से ली जाएगी। अतः अभ्यार्थी आवेदन कर करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले कि उसके आधार कार्ड में अकिंत नाम, जन्मितथि, लिंग, पता, मोबाईल नंबर एवं अन्य विवरण सही है। यदि त्रुटिपूर्ण है या विसंगति है तो अभ्यार्थी आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व इसे सुधार कराना सुनिश्चित करें।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी MP Online पोर्टल
http://www.mponline.gov.in
http://iforms.mponline.gov.in
आवेदन प्रारंभ तिथिः 15/02/2026
अंतिम तिथिः 15/03/2026
ऑफलाईन आवदेन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
G-24579/25
सायबर क्राइम सुरक्षा हेल्पलाइन नं.- 1930
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
मध्यप्रदेश भू-अभिलेख प्रबंधन समिति, भोपाल
विस्तृत जानाकारी http://www.mponline.gov.in पर

