IFMIS Portal Finance Department MP GOVT IFMIS में Samagra Id Link की कार्यवाही में Name Mismatch की स्थिति में क्या करें -
1.सबसे पहले आपके Aadhar Card , Samagra Id में नाम का मिलान करें।
2. IFMIS Portal में नाम का मिलान करें।
3.अगर आपके Aadhar Card में नाम में अंतर है तो सबसे पहले आधार में सुधार करायें , नाम एवं जन्मतिथि में सुधार हो जाने के बाद IFMIS Portal में Samagra Id Link करें।
4.अगर आपका Aadhar Card में नाम सही है, और Samagra Id में नाम गलत है। तो Samagra Id में सुधार करने के लिए Samagra KYC करायें। सुधार हो जाने के बाद IFMIS Portal में Samagra Id Link करें।
5.अगर आपका Aadhar Card में,Samagra Id में नाम तथा जन्मतिथि सही है, और IFMIS Portal में नाम गलत है तो सबसे पहले कार्यालय की स्थापना में संपर्क करें। नाम सुधार हेतु आवश्यक दस्तावेज आवेदन सहित जमा करें। IFMIS Portal में नाम सुधार की कार्यवाही कार्यालय स्तर पर करके नाम सुधार करायें। IFMIS Portal में नाम सुधार की कार्यवाही हो जाने के बाद Samagra Id Link करें।
Step-by-Step Procedure for the IFMIS Portal Finance Department MP GOVT पर Samagra ID को IFMIS से Link करने के लिए
1.https://www.mptreasury.gov.in/IFMS/
Open करें सबसे पहले.
2.IFMIS (https://www.mptreasury.gov.in/IFMS/)
IFMIS Portal Load करने के बाद Sign in with विंडो दिखाई देगी.
3.IFMIS Login Window में कर्मचारी Code और पासवर्ड डालें इसके बाद लॉगिन करें.
4.IFMIS Login Window में करने के बाद आपको HRMIS ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
5.इसके पश्चात आपको Employee
Profile के अंतर्गत Samagra id
linking ऑप्शन दिखाई देगा.
6.इसके बाद आप अपनी
समग्र आईडी में जो सदस्य आईडी दी गई है वह सदस्य आईडी डालें करें .
7.validate पर क्लिक करें.
8- Validate ऑप्शन पर क्लिक
करने के बाद अगर आपकी समग्र आईडी में और आईएफएमएस में दर्ज जानकारी का मिलन हो जाता
है तो आपके पास एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा.
9- वेरिफिकेशन ओटीपी
को IFMIS
पोर्टल पर दर्ज
करके वेरीफाई करें जैसे ही आप ओटीपी वेरीफाई करते हैं तो आपकी समग्र आईडी IFMIS में लिंक हो जाएगी .
10- यह समग्र आईडी IFMIS पोर्टल पर आपके एम्पलाई कोड से लिंक हो
जाएगी और भविष्य में IFMIS Portal AEPS से वेतन का भुगतान किया जाएगा.