अगर आप अपने बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश का अवसर खोज रहे हैं तो आप केंद्रीय विद्यालयों के अंतर्गत KVS BALVATIKA ADMISSION 2024-25 में अपने बच्चों का एडमिशन करा सकते हैं . केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है कि आप अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालयों में KVS BALVATIKA ADMISSION 2024-25 में प्रवेश ले सकते हैं और साथ ही अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास कर सकते हैं ,इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप अपने बच्चों का एडमिशन KVS BALVATIKA ADMISSION 2024-25 में कैसे कर सकते हैं? इस पोस्ट से आपको एडमिशन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
केंद्रीय विद्यालय में KVS BALVATIKA ADMISSION
2024-25 में प्रवेश पाने की प्रक्रिया–
केंद्रीय विद्यालय में KVS BALVATIKA ADMISSION
2024-25 में प्रवेश लेने के लिए अभिभावकों को ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित केंद्रीय विद्यालय में जमा करना होगा, यह आवेदन फॉर्म केंद्रीय विद्यालय के द्वारा घोषित निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व जमा किया जाना चाहिए. अंतिम तिथि के बाद फार्म जमा नहीं किया जाएगा.
केंद्रीय विद्यालय में KVS BALVATIKA ADMISSION 2024-25 में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण तिथियां–
1 |
फार्म जमा करने की आरंभ तिथि |
1 अप्रैल 2024 |
2 |
फार्म जमा करने की अंतिम तिथि |
15 अप्रैल 2024 |
3 |
फॉर्म भरने के पश्चात चयन सूची |
19 अप्रैल 2024 |
4 |
सीट खाली बचने के पश्चात दूसरी सूची जारी करने की तिथि |
29 अप्रैल 2024 |
5 |
सीट खाली बचने के पश्चात तृतीय सूची जारी करने की तिथि |
8 May 2024 |
केंद्रीय विद्यालय में बाल वाटिका KVS BALVATIKA ADMISSION 2024-25
में ऑफलाइन प्रवेश फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1- बच्चे का आधार कार्ड .
2- बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो .
3- माता पिता का आधार कार्ड .
4- जाति प्रमाण पत्र .
5- आय प्रमाण पत्र .
6- निवास प्रमाण पत्र .
7- माता या पिता का मोबाइल नंबर एवं ईमेल .
8- सेवा प्रमाण पत्र निर्धारित फार्मेट में .
(माता या पिता के शासकीय केंद्र / राज्य के कर्मचारी होने की स्थिति में).
9- सेवा के दौरान मृत्यु का प्रमाण पत्र निर्धारित फार्मेट में .
(केवल केंद्र सरकार के ऐसे कर्मचारी जिनकी मृत्यु सेवाकाल के दौरान हुई हो).
10-विद्यालय से दूरी का प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो ) .
(आवेदन भरने के पूर्व ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें)
केंद्रीय विद्यालय के अंतर्गत KVS BALVATIKA ADMISSION 2024-25 में प्रवेश लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र मंगाए गए हैं. ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर आपको नीचे लिंक दी गई है इस लिंक के द्वारा आप केंद्रीय विद्यालय में ऑफलाइन फॉर्म जमा करने का प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही इस संपूर्ण प्रक्रिया के लिए जो स्थितियां निर्धारित की गई हैं उनकी सूची भी डाउनलोड कर सकते हैं
केंद्रीय विद्यालय में KVS BALVATIKA ADMISSION
2024-25 में प्रवेश के लिए फॉर्म-
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें |
|
केंद्रीय विद्यालय में KVS BALVATIKA ADMISSION 2024-25 में प्रवेश की समय सारणी डाउनलोड करें |
|
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशल वेबसाइट– |
(PleaseVisit official Website for more information .)
(All Candidates are informed that the information presented in this post are taken from the official notification. The information provided on sarkarigovtjobs.co.in may change according to notification . So please refer to official notification before apply online .)