Advertisements
What is UPS-Unified Pension Scheme? (क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम ? ) UPS में क्या फायदा होगा आईए जानते हैं।
What is UPS-Unified Pension Scheme? (क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम ? ) UPS में क्या फायदा होगा आईए जानते हैं।

What is UPS-Unified Pension Scheme?(क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम?) UPS में क्या फायदा होगा आईए जानते हैं।

What is UPS-Unified Pension Scheme? (क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम ? ) UPS में क्या फायदा होगा आईए जानते हैं।

इस पेंशन योजना का नाम यूनिफाइड पेंशन योजना (Unified Pension Scheme – UPS )है। 24 अगस्त 2024 को सरकार के द्वारा एक नई पेंशन स्कीम लागू की गई है, यूनिफाइड पेंशन योजना के अंतर्गत क्याक्या शासकीय कर्मचारी को रिटायर होने पर मिलेगा और क्या उसे फायदा होगा आईए जानते हैं इस लेख में

1- इस UPS (यूनिफाइड पेंशन योजना ) के अंतर्गत निश्चित पेंशन का प्रावधान किया गया है कम से कम 25 वर्ष की शासकीय सेवा करने के बाद सेवानिवृत्ति होने पर शासकीय कर्मचारी को उसके द्वारा पिछले 12 माह में प्राप्त होने वाले मूल वेतन के औसत का 50% पेंशन के रूप में दिया जाएगा. यह वेतन न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा तक कम सेवा अवधि के लिए  अनुपातिक होगा । अगर सेवा अवधि 25 साल से कम और 10 साल से ज्यादा होगी तो पेंशन 50% से कम होगी

2- UPS (यूनिफाइड पेंशन योजना ) में सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर (अगर मृत्यु के स्थान पर कर्मचारी सेवानिवृत्ति हुआ होता, तो उसको मिलने वाली पेंशन) जो वह कर्मचारी पूर्व में पेंशन प्राप्त कर रहा था, उसकी पेंशन का 60% पेंशन सेवानिवृत कर्मचारी की पत्नी को दी जाएगी

3- यूनिफाइड पेंशन स्कीम के अंतर्गत सेवानिवृत्ति कर्मचारी की सेवा अवधि 10 वर्ष से कम होने पर न्यूनतम ₹10000 प्रति माह पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है 

4- यूनिफाइड पेंशन योजना यूपीएस में शासकीय कर्मचारी को पेंशन के साथ महंगाई राहत का भी लाभ दिया जाएगा

5- इस यूनिफाइड पेंशन योजना (Unified Pension Scheme – UPS ) के अंतर्गत किसी भी कर्मचारी की सेवा निवृत्ति होने पर नियमानुसार उसे जो ग्रेच्युटी प्राप्त होती है उसके अतिरिक्त प्रत्येक 6 माह की सेवा करने के लिए उसके द्वारा प्राप्त की गई मासिक उपलब्धि मूल वेतन और महंगाई राहत का दसवां हिस्सा( 1/10) भुगतान अलग से किया जाएगा. इस भुगतान से सुनिश्चित पेंशन की मात्रा कम नहीं होगी। 

(It is informed that the information presented in this post are taken from the official notification. The information provided on sarkarigovtjobs.co.in may change according to notification. So please refer to official notification for further action .)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *